IND vs SL T20I Series: नए साल में टीम इंडिया (Team India) का पहला इंटरनेशनल मैच श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ होगा. 3 जनवरी से भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. टीम इंडिया इस सीरीज में कई बदलाव के साथ उतर रही है. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी संभाल रहे हैं. वहीं, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भी स्क्वाड से बाहर हैं. टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस सीरीज में नहीं है.


रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. उधर, विराट कोहली और भूवी को आराम दिया गया है. केएल राहुल के टी20 फॉर्मेट में आउट ऑफ फॉर्म रहने के कारण बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उधर, श्रीलंका की टीम अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मैदान में होगी. एशिया कप में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उस हार ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए द्विपक्षीय सीरीज में भी श्रीलंका को मात देना इतना आसान नहीं होगा. बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवर की द्विपक्षीय सीरीज में भी हार झेलनी पड़ी थी. 


कब और कहां देखें पहला मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी की शाम 7 बजे शुरू होगा. इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपबल्ध रहेगी.


कैसा है शेड्यूल?
पहला टी20: 3 जनवरी शाम 7 बजे, वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
दूसरा टी20: 5 जनवरी शाम 7 बजे, पुणे
तीसरा टी20: 7 जनवरी शाम 7 बजे, राजकोट
पहला वनडे: 10 जनवरी दोपहर 1.30 बजे, गुवाहाटी
दूसरा वनडे: 12 जनवरी दोपहर 1.30 बजे, कोलकाता
तीसरा वनडे: 15 जनवरी दोपहर 1.30 बजे, तिरुवनंतपुरम


यह भी पढ़ें...


Dinesh Karthik: 'चहल होते तो विपक्षी टीम को ज्यादा नुकसान पहुंचाते', T20 WC प्लेइंग-11 पर दिनेश कार्तिक ने बोली मन की बात