India vs Sri Lanka T20I Series 2023: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटनेशनल मैचों की सीरीज शुरू होने में दो दिन बाकी हैं. दोनों टीमों के दरम्यान पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिन पहले कर दिया गया था. श्रीलंका के विरुद्ध टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या भारत की कप्तानी करेंगे. आइए हम आपको बताते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ भारत की पारी की ओपनिंग कौन करेगा. 


यह हैं बेहतर विकल्प


भारत की 16 सदस्यीय टीम में ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को शामिल किया गया है. यह तीनों बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ पारी का आगाज कर सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी इन खिलाड़ियों के पास पारी शुरुआत करने का अनुभव है. इसलिए ऋतुराज, ईशान और शुभमन सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभा सकते हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरेंगे.  


संजू सैमसन भी दावेदार


श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम में संजू सैमसन भी शामिल हैं. वह अंतरराषट्रीय मैचों में पारी का आगाज कर चुके हैं. उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का ठीकठाक तजुर्बा है. यह सही है कि उन्हें भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. लेकिन हाल में संजू का सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. संजू ने भारत के लिए 11 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वह ऐसे बैटर हैं जो ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं. यह संभव है कि वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में पारी का आगाज कर सकते हैं. 


भारत की टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान) सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार 


यह भी पढ़ें:


AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए कसी कमर, 14 सदस्यीय टीम में शामिल किए दो नए चेहरे


IND vs SL: भारत दौरे के लिए कोलंबो से रवाना हुई श्रीलंकाई टीम, देखें तस्वीरें