India vs Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ. भारत ने सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की. अब दूसरा मुकाबला गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा. यह सीरीज फैंस के लिए तो दिलचस्प हो रही है, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स टेंशन में चल रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाने वाले ब्रॉडकास्टर्स को नुकसान हो रहा है.
भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का प्रसारण टीवी के साथ-साथ डिजिटिल प्लेटफॉर्म पर भी किया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद ब्रॉडकास्टर्स खुश नजर नहीं आ रहे हैं. इनसाइड स्पोर्ट की एक खबर के मुताबिक स्टार स्पोर्ट्स के पास सिर्फ 2-3 विज्ञापन ही बचे हैं. वे टीवी के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भी विज्ञापन नहीं जुटा पा रहे हैं. इसकी वजह से उन्हें काफी घाटा हो रहा है. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडकास्टर्स हर मैच के लिए बीसीसीआई को हर मैच के लिए 60.01 करोड़ रुपये देते हैं, लेकिन इस सीरीज से वे 30-40 प्रतिशत ही कमा पा रहे हैं. इसी वजह से उन्हें करीब 200 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है. इस घाटे की वजह से ब्रॉडकास्टर्स टेंशन में हैं. आज तक पर छपी एक खबर के मुताबिक स्टार के अधिकारी ने बताया कि नए साल के मौके पर आयोजित होने वाली कोई भी सीरीज के उम्मीद से कम ही देखी जाती है. इसी वजह से अधिकतर बड़ी कंपनियां विज्ञापन देने से हिचकती हैं.
बता दें कि टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में खेला गया. अब दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में और तीसरा मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: कप्तानी में अब तक फेल नहीं हुए हार्दिक पांड्या, पुणे में हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धि