IND vs SL T20 Series: रोहित शर्मा अनफिट, हार्दिक पांड्या बन सकते हैं कप्तान; केएल राहुल को मिलेगी छुट्टी
IND vs SL: बांग्लादेश के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम की अगली भिड़ंत श्रीलंका से होगी. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी.
![IND vs SL T20 Series: रोहित शर्मा अनफिट, हार्दिक पांड्या बन सकते हैं कप्तान; केएल राहुल को मिलेगी छुट्टी IND vs SL T20 Series Rohit Sharma still unfit Hardik Pandya may gets captaincy KL Rahulk on Break IND vs SL T20 Series: रोहित शर्मा अनफिट, हार्दिक पांड्या बन सकते हैं कप्तान; केएल राहुल को मिलेगी छुट्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/c5a55061bb8ffbb7e81738902041f6711671944018515300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India Captain for Sri Lanka Series: भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 3 जनवरी से शुरू हो रही है. जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का एलान होना है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस सीरीज के लिए रोहित अनफिट हैं, ऐसे में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. यह भी सामने आ रहा है कि केएल राहुल इस स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे.
BCCI के एक सूत्र ने PTI को बताया है, 'अभी तक ऐसा नहीं लग रहा है कि रोहित शर्मा की अंगुली श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ठीक हो जाएगी. ऐसे में हार्दिक टीम की कप्तानी करेंगे. जहां तक केएल राहुल की बात है तो उनके टी20 में दिन अब गिने-चुने लग रहे हैं.' BCCI सूत्र ने यह भी बताया कि श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का चयन पुरानी समिति ही करेगी.
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को टी20 वर्ल्ड कप के बाद बर्खास्त कर दिया गया था. हालांकि अब तक नई चयन समिति का गठन नहीं होने के कारण आगामी सीरीज में पुरानी समिति ही टीम का एलान करेगी.
केएल राहुल को क्यों मिली छुट्टी?
दरअसल, केएल राहुल अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वह सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लेंगे. जनवरी में ही दोनों की शादी के आसार हैं. ऐसे में रोहित के अनफिट होने की स्थिति में हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की कमान संभाल सकते हैं.
वैसे भी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं केएल राहुल
IPL 2022 के बाद जब से केएल राहुल की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है, तब से वह बेरंग ही नजर आए हैं. दो-चार मौकों पर ही उनके बल्ले से रन निकले हैं. पिछली 6 टी20 पारियों में उनका स्कोर 5, 51, 50, 9, 9, 4 रहा है. केएल राहुल ने जो पिछले दो अर्धशतक जड़े हैं, वह कमजोर टीमों जिम्मबाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ जड़े हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)