IND vs SL: शिवम मावी को टीम इंडिया में पहली बार मिली जगह, स्पीड के साथ जानें कैसे स्विंग को बनाया हथियार
India vs Sri Lanka: तेज गेंदबाज शिवम मावी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. मावी 145-150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉलिंग करते हैं.
![IND vs SL: शिवम मावी को टीम इंडिया में पहली बार मिली जगह, स्पीड के साथ जानें कैसे स्विंग को बनाया हथियार ind vs sl t20 series shivam mavi maiden call team india know his swing bowling strength IND vs SL: शिवम मावी को टीम इंडिया में पहली बार मिली जगह, स्पीड के साथ जानें कैसे स्विंग को बनाया हथियार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/24700bdcb91a3360915ebde277b33a821672297965223344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivam Mavi Team India: बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने 27 दिसंबर को नए साल पर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. श्रीलंका की टीम भारत दौर पर 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत की टी20 टीम में तेज गेंदबाज शिवम मावी को पहली बार शामिल किया गया है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो मावी श्रीलंका के विरुद्ध टी20 करियर का आगाज कर सकते हैं. मावी स्विंग गेंजबाजी करने में माहिर हैं. इस बार आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में खरीदा.
मावी की मजबूती
शिवम मावी की खासियत उनकी स्विंग गेंदबाजी है जिस पर वह लंबे समय से काम कर रहे हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी स्विंग बॉलिंग से ही धमाल मचाया था. जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2018 की नीलामी में कोलकाता नाइट राडर्स ने खरीदा. तब से वह केकेआर की टीम का हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया. मावी का ताल्लुक मेरठ से है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और मौजूदा बॉलर भुवनेश्वर कुमार भी मेरठ से हैं. शिवम मावी भी प्रवीण और भुवनेश्वर की तरह स्विंग गेंदबाजी पर निर्भर करते हैं. उन्होंने स्विंग गेंदबाजी करने के लिए कई साल पसीना बहाया. अब स्विंग बॉलिंग उनका हथियार बन गई है.
डेल स्टेन को मानते हैं आदर्श
शिवम मावी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ लंबे समय तक रहे. इस दौरान उन्होंने कई बार अपनी गेंदबजी से प्रभावित किया. लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी गेंदबाजी की प्रतिभा का लोहा मनवाया. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है. मावी साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को अपना आर्दश मानते हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)