भारत-श्रीलंका के पहले टी-20 में खाली रहेंगे स्टेडियम, आखिरी दो मैचों में 50% दर्शकों को मिलेगी एंट्री
भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 24 फरवरी से शुरू हो रही है.
![भारत-श्रीलंका के पहले टी-20 में खाली रहेंगे स्टेडियम, आखिरी दो मैचों में 50% दर्शकों को मिलेगी एंट्री IND vs SL T20 Series Spectators entry ban in Lucknow Stadium 50 Percent fans allow to enter Dharmshala भारत-श्रीलंका के पहले टी-20 में खाली रहेंगे स्टेडियम, आखिरी दो मैचों में 50% दर्शकों को मिलेगी एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/fac96481be1616cd86b959b60e60d33b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में स्टेडियम खाली रहेंगे. लखनऊ (Lucknow) में होने वाले इस मुकाबले में दर्शकों के प्रवेश को अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में यह मैच बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा. हालांकि धर्मशाला (Dharmshala) में होने वाले सीरीज के आखिरी दोनों मैचों में क्रिकेट फैंस जरूर नजर आएंगे. यहां स्टेडियम में 50% दर्शकों के प्रवेश को अनुमति मिल गई है.
लखनऊ टी-20 मैच पर चुनाव का असर
उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. यहां 23 फरवरी को चौथे चरण और 27 फरवरी को पांचवे चरण की वोटिंग होनी है. ऐसे में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होने वाले भारत-श्रीलंका टी-20 मुकाबले में दर्शकों की एंट्री पर प्रतिबंध है. उत्तर-प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के सचिव प्रदीप गुप्ता ने एक बयान में कहा है कि BCCI से मिले निर्देश के अनुसार, 24 फरवरी को लखनऊ में हो रहा टी-20 मुकाबला बिना दर्शकों के होगा.
धर्मशाला में टिकट बिक्री शुरू
भारत-श्रीलंका सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को होंगे. इन मैचों के लिए शनिवार से टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है. इनमें 50 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री की अनुमति दी गई है.
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान.
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम: दसुन शनाका, चरिथ असालांका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, धनुष्का गुणातिलका, कामिल मिशारा, जनथ लियानागे, वानेंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नाण्डो, शिरन फर्नाण्डो, महीश तीक्ष्णा, जैफरी वेंडरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, आशियान डेनियल.
यह भी पढ़ें..
Pakistan Cricket Board का ऐलान, अब PSL में James Faulkner को कभी नहीं खिलाएंगे, यह है पूरी कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)