IND vs SL 1st T20: लखनऊ पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने शेयर किया वीडियो
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा.
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी लखनऊ (Lucknow) पहुंच चुके हैं. सोमवार रात टीम इंडिया (Team India) ने शहर में एंट्री ली. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद खिलाड़ी सीधे हयात होटल पहुंचे. इस दौरान खिलाड़ी हाथ हिलाते हुए फैंस का अभिवादन करते नजर आए. BCCI ने टीम इंडिया का वीडियो शेयर किया है.
भारत-श्रीलंका सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला 24 फरवरी की शाम 7 बजे शुरू होगा. अब तक भारतीय टीम ने यहां महज एक टी-20 मुकाबला खेला है. यहां नवंबर 2018 में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने विंडीज टीम को 71 रन से हराया था.
Touchdown Lucknow📍#TeamIndia arrive in Lucknow for the 1st @Paytm #INDvSL T20I 👍 pic.twitter.com/jm5ceNUjQB
— BCCI (@BCCI) February 21, 2022
बिना दर्शकों के खेला जाएगा लखनऊ टी-20
इस मुकाबले में दर्शकों की एंट्री पर प्रतिबंध है. संभवत: यूपी में 23 और 27 फरवरी को होने वाली चौथी और पांचवी चरण की वोटिंग के चलते यहां दर्शकों की एंट्री को अनुमति नहीं मिल पाई. अब यह मुकाबला बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा.
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की बल्ले-बल्ले
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक 4 टी-20 मुकाबले हुए हैं. चारों बार यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. ऐसे में टॉस यहां बड़ी भूमिका निभा सकता है. टॉस जीतने वाली टीम निश्चित तौर पर पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुनेगी.
टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान.
श्रीलंकाई टीम: दसुन शनाका, चरिथ असालांका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, धनुष्का गुणातिलका, कामिल मिशारा, जनथ लियानागे, वानेंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नाण्डो, शिरन फर्नाण्डो, महीश तीक्ष्णा, जैफरी वेंडरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, आशियान डेनियल.
यह भी पढ़ें..
Pakistan Cricket Board का ऐलान, अब PSL में James Faulkner को कभी नहीं खिलाएंगे, यह है पूरी कहानी