भारत के पास बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका, टी-20 सीरीज में करना होगा श्रीलंका का क्लीन स्वीप
भारतीय टीम ने पिछले 10 टी-20 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप कर लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है.
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अगर भारतीय टीम (Team India) 3-0 से जीत जाती है तो वह क्रिकेट के इस सबसे छोटे फार्मेट के एक बड़े रिकॉर्ड (Record) की बराबरी कर लेगी. यह टी-20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है, जो फिलहाल अफगानिस्तान और रोमानिया के नाम दर्ज है. ये दोनों टीमें लगातार 12 टी-20 मैच जीती हैं.
टीम इंडिया ने पिछले 10 टी-20 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है. अगर वह श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे 2 मुकाबले भी जीत लेती है तो वह अफगानिस्तान और रोमानिया की बराबरी कर लेगी. अफगानिस्तान ने 2018-19 में लगातार 12 मैच जीते थे. जबकि रोमानिया ने 2020-21 में लगातार 12 मैच जीते हैं. रोमानिया के पास अभी भी जीत का सिलसिला जारी रखने का मौका है. वह अपने रिकॉर्ड को और बढ़ा सकते हैं.
भारत ने पिछला मैच जीतकर तोड़ा था पाकिस्तान का रिकॉर्ड
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर पाकिस्तान की लगातार जीत का रिकॉर्ड तोड़ा था. इस फॉर्मेट में यह टीम इंडिया की लगातार 10वीं जीत थी, जबिक पाकिस्तान की टीम ने तीन साल पहले लगातार 9 टी-20 में जीत दर्ज की थी.
धर्मशाला में आखिरी दोनों मुकाबले
भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज के आखिरी दोनों मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे. इन दोनों मैचों के बीच कोई गेप नहीं हैं. 26 और 27 फरवरी को होने वाले इन मुकाबलों के लिए दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं.
यह भी पढ़ें..
जेम्स एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज दौरे से बाहर होने पर कही यह बात