IND vs SL T20I Head to Head: भारत-श्रीलंका के बीच किसका पलड़ा है भारी, सर्वाधिक रन से लेकर जानें सब कुछ
IND vs SL T20I Head to Head: भारत और श्रीलंका के बीच तीन-तीन टी20 और वनडे मैचों की घरेलू सीरीज़ खेली जानी है. आइए जानते अब तक टी20 इंटरनेशनल में अब तक किस टीम का पलड़ा भारी रहा है.
IND vs SL T20I Head to Head: भारतीय टीम 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ों से करेगी. दोनों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएंगी. इसमें टी20 सीरीज़ की शुरुआत 3 जनवरी से होगी. वहीं वनडे सीरीज़ 10 जनवरी से खेली जाएगी. बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से दोनों ही सीरीज़ों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. टी20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नियमित कप्तान के रूप में दिखाई देंगे. आइए जानते हैं पहले खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ के लिए किस टीम का पलड़ा भारी है.
भारत बनाम श्रीलंका टी20 इंटरनेशनल हेड टू हेड
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है और 8 मैचों में श्रीलंका विजय रही है. दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. 2022 में खेले गए एशिया कप में श्रीलंका ने भारतीय टीम को सुपर-4 में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था.
सर्वाधिक रन
दोनों के बीच टी20 मैचों रोहित शर्मा के नाम सर्वाधिक 411 रन हैं. रोहित शर्मा ने कुल 19 मैचों की 17 पारियों में 24.17 की औसत और 144.21 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं. इसमें 118 रनों का हाई स्कोर भी उन्हीं के नाम है. इस दौरान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 19 छक्के भी जड़े हैं. हालांकि, 3 जनवरी से होने वाली टी20 सीरीज़ में रोहित शर्मा भारती टीम का हिस्सा नहीं है.
सर्वाधिक विकेट
दोनों के बीच टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों में 15.65 की औसत से 20 अपने नाम दर्ज किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.23 की रही है.
विकेटपीरिंग रिकॉर्ड्स
दोनों के बीच अब तक टी20 इंटरनेशनल में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे से कुल 18 बल्लेबाज़ों को चलता किया है. इसमें उन्होंने 9 कैच पकड़े हैं और 9 स्टम्पिंग की हैं.
सर्वाधिक कैच
दोनों के बीच टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या ने अब तक सर्वाधिक कैच पकड़े हैं. उन्होंने 9 मैचों में 9 कैच पकड़े हैं. इसके बाद पूर्व भारतीय सुरेश रैना उनसे नीचे दूसरे नंबर 7 कैचों के साथ मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें...
VIDEO: Sachin Tendulkar 49 की उम्र में सीख रहे हैं नई कला, बताया यह क्यों है रिवर्स स्विंग की तरह