IND vs SL: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, अंतिम गेंद पर जीता साल का पहला मुकाबला
India vs Sri lanka: भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में 160 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
India vs Sri Lanka 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच अब से कुछ देर में पहला टी20 खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
हेड टू हेड
भारत और श्रीलंका की टीमें अब तक 26 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इनमें 17 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं, वहीं 8 मैच श्रीलंका के पक्ष में गए हैं. वहीं वानखेड़े में टीम इंडिया चार टी20 मुकाबले खेल चुकी है. यहां उसे दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है.
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद मानी जाती है. वहीं मौसम को देखते हुए यहां ओस की भी भारी संभावना है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. हालांकि, इस ग्राउंड पर कोई भी टोटल चेज़ किया जा सकता है. ऐसे में ओस के अलावा दूसरा कारण भी टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का है.
पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
पहले टी20 मैच के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन-
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.
नए साल के पहले मैच में ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
साल 2015 के 6 से 10 जनवरी 2015 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला गया. हालांकि, यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. 12 जनवरी 2016 को फिर भारत और ऑस्ट्र्रेलिया की टीमें साल के पहले मैच में आमने सामने थीं. पर्थ में खेला गया सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशन मैच ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से टीम इंडिया को शिकस्त दी. 15 जनवरी 2017 को भारत और इंग्लैंड की टीमें पुणे में आमने-सामने थी. इस मैच भारत ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 से 8 जनवरी 2018 तक पहला टेस्ट मैच खेला गया जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा. 3 जनवरी 2019 में खेला गया भारत-ऑस्ट्रेलिया ड्रॉ रहा. जबकि श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी 2020 को खेला जाने वाले टी20 में बिना हार-जीत के खत्म हुआ. 7 जनवरी 2021 को भारत टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से सामना था, यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. जबकि पिछले साल यानि 2022 के 3 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से शिकस्त दी.