Wankhede Stadium: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें आज (3 जनवरी) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आमने-सामने होंगी. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जमकर रन बरसने के आसार हैं. दरअसल, वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों की मददगार रही है. इस मैदान की बाउंड्रीज भी छोटी हैं.


वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 7 इंटरनेशनल टी20 मैच हुए हैं. इनकी 14 पारियों में 12 बार 170+ का स्कोर बना है. इनमें से चार पारियों में तो स्कोर 200 के पार भी पहुंचा है. इस मैदान पर टी20 में सर्वोच्च स्कोर 240 रन रहा है. यह स्कोर टीम इंडिया ने दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.


इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में सभी का स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा रहा है. विराट कोहली का स्ट्राइक रेट तो यहां 200 से भी ज्यादा रहा है. क्रिस गेल यहां महज 48 गेंदों में शतक जड़ चुके हैं.


टीम इंडिया का इस मैदान पर स्कोर
भारतीय टीम ने यहां अपने हर मैच में खूब रन बरसाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2019 में भारतीय टीम ने 240 रन जड़े थे. मार्च 2016 में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने 192 रन बनाए थे, हालांकि इस विशाल स्कोर के बावजूद टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ यहां दिसंबर 2012 में हुए टी20 मैच में भी भारत ने 177 रन बनाए थे, इस मैच में इंग्लैंड ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था.


दिसंबर 2017 में हुआ भारत-श्रीलंका मैच यहां एकमात्र कम स्कोर वाला मैच रहा. यहां श्रीलंका पहले खेलते हुए महज 135 रन बना पाई थी, जवाब में भारत ने आसानी से 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी.


यह भी पढ़ें...


IND vs SL: 'जैसे ही मुझे पता चला, एक सेकंड के लिए सबकुछ...' टीम इंडिया में सिलेक्शन पर आया शिवम मावी का रिएक्शन