IND vs SL in T20Is: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. इससे पहले यह दोनों टीमें 26 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इनमें 17 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं, वहीं 8 मैच श्रीलंका के पक्ष में गए हैं. यहां जानें, इन 26 मुकाबलों के अहम फैक्ट्स...
1. सर्वोच्च स्कोर: टीम इंडिया ने 22 दिसंबर 2017 को हुए इंदौर टी20 में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट खोकर 260 रन का विशाल स्कोर बनाया था.
2. निम्नतम स्कोर: 29 जुलाई 2021 को हुए कोलंबो टी20 में भारतीय टीम महज 81 रन बना पाई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: यह भी टीम इंडिया के नाम दर्ज है. भारतीय टीम ने 20 दिसंबर 2017 को कटक टी20 में श्रीलंका को 93 रन से हराया था.
4. सबसे ज्यादा रन: रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 17 पारियों में 411 रन बनाए हैं.
5. सबसे बड़ी पारी: रोहित शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को हुए इंदौर टी20 में 43 गेंद पर 118 रन जड़े थे.
6. सबसे ज्यादा 50+ पारियां: यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. विराट ने 7 पारियों में 4 बार 50+ रन जड़े हैं.
7. सबसे ज्यादा विकेट: यहां भी भारतीय खिलाड़ी ही आगे है. युजवेंद्र चहल ने 10 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं.
8. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: आर अश्विन ने 14 फरवरी 2016 को हुए विशाखापट्टनम टी20 में 4 ओवर में महज 8 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए थे.
9. विकेटकीपिंग: भारत-श्रीलंका टी20 मैचों में एमएस धोनी ने विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार (18) किए हैं.
10. सबसे ज्यादा मैच: यहां श्रीलंकाई और भारतीय कप्तान सबसे आगे हैं. दासुन शनाका और रोहित शर्मा दोनों ने 19-19 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें...