IND vs SL T20I: श्रीलंका पर जीत आसान नहीं, पिछले 6 टी20 मुकाबलों के नतीजे जानकर चौंक जाएंगे आप
IND vs SL 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (3 जनवरी) वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs SL in T20Is: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें आज तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने होगी. पूरे 4 महीने बाद दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. इससे पहले यह दोनों टीमें एशिया कप 2022 में टकराईं थी, जहां श्रीलंका ने टीम इंडिया को पटखनी देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. वैसे, पिछले 6 मुकाबलों के नतीजे देखें तो श्रीलंका की इस युवा टीम ने भारत को बराबरी की टक्कर दी है. पिछले 6 टी20 मैचों में से तीन मैच भारत ने जीते हैं तो तीन मैच श्रीलंका के हिस्से आए हैं.
एशिया कप में मिली थी करारी शिकस्त
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करनी जरूरी थी. भारतीय टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन का एक अच्छा खासा स्कोर भी खड़ा कर दिया लेकिन भारतीय गेंदबाज़ यहां फ्लॉप रहे. श्रीलंका की सलामी जोड़ी की दमदार शुरुआत के बाद भानुका राजपक्षा और दासुन शनाका की तेजतर्रार पारियों की बदौलत श्रीलंका ने एक गेंद बाकी रहते यह मुकाबला जीत लिया था.
फरवरी 2022 में हुई सीरीज में भारत की एकतरफा जीत
एशिया कप से पहले भारत और श्रीलंका के बीच फरवरी 2022 में तीन मैचों की टी20 सीरीज हुई थी. इन तीनों मैचों में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज कर श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर दिया था. भारतीय टीम ने पहला मैच 62 रन से जीता, दूसरा मैच 7 विकेट से जीता और तीसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की.
जुलाई 2021 में श्रीलंका ने बैक टू बैक दो मैच हराए
कोलंबो में तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में श्रीलंका ने भारतीय टीम को मात दी. 28 जुलाई 2021 को हुए मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 132 रन ही बना सकी, जवाब में श्रीलंका ने आसानी से 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इसके बाद 29 जुलाई 2021 को हुए मैच में टीम इंडिया महज 81 रन पर सिमट गई, श्रीलंका ने यह मुकाबला केवल 15 ओवर में ही जीत लिया.
यह भी पढ़ें...
IND vs SL: टी20 में 26 बार आमने-सामने हुए हैं भारत और श्रीलंका, जानें 10 दिलचस्प फैक्ट्स