IND vs SL T20Is Ravi Bishnoi Cut Below Eye: भारतीय क्रिकेट टीम नए हेड कोच गौतम गंभीर, नए कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए उपकप्तान शुभमन गिल के साथ पहली टी20 सीरीज खेलने श्रीलंका दौरे पर गई है. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का पहला मैच 27 जुलाई को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और इस मैच को बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही. इस मैच में रवि बिश्नोई के साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा. दरअसल, गेंदबाजी करते समय वह आंख पर चोट लगने से बाल-बाल बच गए. हालांकि, चोटिल होने के बाद भी उन्होंने गेंदबाजी की.


रवि बिश्नोई के चेहरे पर लगी चोट
रवि बिश्नोई ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में एक ऐसा कैच पकड़ने की कोशिश की, जिसे देखकर हर कोई दांतों तले उंगली दबा ले. हालांकि, किस्मत ने साथ दिया और गेंद उनकी आंख को नहीं छू पाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.


ये सब हुआ मैच के 16वें ओवर में, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बिश्नोई को गेंद थमाई. श्रीलंका के बल्लेबाज कामिन्दु मेंडिस ने बिश्नोई की गुगली पर शॉट लगाया, लेकिन गेंद सीधी बिश्नोई की तरफ आई. बिश्नोई ने एक हाथ से इसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटककर उनकी आंख के पास जा लगी. थोड़ी सी ऊपर होती तो उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी.






इस हादसे के बाद भी बिश्नोई हिम्मत नहीं हारे और वापसी करते हुए श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका को आउट कर दिया. मैच के वक्त तक श्रीलंका की टीम 17.5 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना पाई थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 213 रन बनाए थे. भारत ने यह मैच 43 रन से जीत लिया.


इस सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 28 जुलाई को शाम 7 बजे खेला जाएगा. इसके बाद इस सीरीज का आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. टी20 सीरीज खत्म होने के बाद 2 अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. 


यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: भारत की हॉकी टीम ने ओलंपिक में जीत के साथ की शुरुआत, न्यूज़ीलैंड को बुरी तरह हराया