IND Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि आईपीएल में खेलने का अनुभव युवा खिलाड़ियों के बेहद काम आएगा. भारतीय टीम में छह ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. भुवनेश्वर कुमार के अनुसार इन खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव भले ही ना हो लेकिन इन्हें घरेलू क्रिकेट और लीग क्रिकेट का काफी अनुभव है जो इस सीरीज में टीम के लिए बेहद मददगार साबित होगा. 


शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहा उसे तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि, "हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जिनके पास आईपीएल में खेलने का भरपूर अनुभव है. ये सभी युवा खिलाड़ी लंबे समय से टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं और घरेलू और लीग स्तर पर इन्होंने अपनी अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है."


लीग स्तर का अनुभव आएगा बेहद काम 


साथ ही उन्होंने कहा, "लीग स्तर का उनका ये अनुभव इस सीरीज में टीम के बेहद काम आएगा. इन युवा खिलाड़ियों के पास जबर्दस्त प्रतिभा है और ये आईपीएल का अपना आत्मविश्वास इस सीरीज में भी लेकर चलेंगे. टीम में इनके साथ कई अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारा ये दौरा बेहद सफल रहेगा."


बता दें कि, देवदत्त पडिकल, चेतन सकारिया, नीतीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, रितुराज गायकवाड़ और वरुण चक्रवती को इस दौरे के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल कीयोय गया है.


चोट के बाद इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार 


वहीं, चोट से उबरने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि घरेलू क्रिकेट ने इसमें उनकी काफ़ी मदद की है. उन्होंने कहा, "जब मैं लगभग ठीक हो गया था, तब घरेलू क्रिकेट भी खेला जा रहा था. मेरा ध्यान फिट होने और वापसी करने पर था और फिर मैंने मैच की तैयारी शुरू कर दी. इंग्लैंड सीरीज से पहले, मैंने घरेलू क्रिकेट खेला, ताकि मुझे ज्यादा से ज्यादा मैच प्रैक्टिस का अनुभव मिल सके."


यह भी पढ़ें 


IND Vs SL: कोच द्रविड़ संग टीम इंडिया ने नेटस पर जमकर बहाया पसीना, BCCi ने शेयर किया वीडियो


IND Vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ियों की लेटेस्ट आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आई नेगेटिव, तय समय पर शुरू हो सकती है सीरीज