IND vs SL Team India Wearing Three Star Jersey: विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक महीने बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. ये दोनों श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है. बतौर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ये पहली वनडे सीरीज है, जिसका पहला मैच टाई रहा. लेकिन एक बात ने भारतीय क्रिकेट फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया. वो थे भारतीय टीम की जर्सी पर लगे तीन सितारे.


भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर क्यों हैं तीन सितारे?
भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं. इस जर्सी में तीन सितारे लगे हुए हैं, जबकि कुछ दिन पहले हुए टी20 सीरीज में सिर्फ दो सितारे थे. भारत ने अभी तक सिर्फ दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है, तो फिर तीन सितारे क्यों?


दरअसल, ये तीन सितारे भारत के तीन बड़े टूर्नामेंट जीतने का प्रतीक हैं. भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा, धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या जर्सी निर्माता की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


श्रीलंका के खिलाफ बराबरी पर खत्म हुआ पहला मैच
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 75 गेंदों में 56 रन और डुनिथ वेल्स ने 65 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए. श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए और भारत को 231 रनों का लक्ष्य दिया.


जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आई. सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा ने 47 गेंदों पर 58 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल और अक्षर पटेल ही 30 रन का स्कोर पार कर पाए. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 47.5 ओवर में 230 रन पर आउट कर मैच को टाई करा दिया.


यह भी पढ़ें:
Manu Bhaker Coach Samaresh Jung: मनु भाकर के कोच समरेश जंग के घर पर चलेगा बुलडोजर? दो दिन में मकान खाली करने का आया नोटिस