India vs Sri Lanka Schedule 2024: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी. भारत का श्रीलंका दौरे 27 जुलाई से शुरू होगा. टीम इंडिया इस साल जुलाई और अगस्त में वाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ होगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई को तीसरा व अंतिम टी20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी टी20 मैच शाम में ही खेले जाएंगे. अभी तक दोनों देशों ने इस सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीम का एलान नहीं किया है.
टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका में भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलेगी. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे मैच 4 अगस्त को और तीसरा वा अंतिम वनडे मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा.
टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, साई किशोर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज.
टी20 सीरीज का शेड्यूल-
पहला टी20- 27 जुलाई
दूसरा टी20- 28 जुलाई
तीसरा टी20- 30 जुलाई
वनडे सीरीज का शेड्यूल-
पहला वनडे- 2 अगस्त
दूसरा वनडे- 4 अगस्त
तीसरा वनडे- 7 अगस्त