IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज पर कोरोना का खतरा, अब श्रीलंकाई टीम के परफॉरमेंस विश्लेषक संक्रमित मिले
इससे पहले श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच कोरोना से संक्रमित मिले थे. भारत और श्रीलंका के बीच आगामी 13 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी.
![IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज पर कोरोना का खतरा, अब श्रीलंकाई टीम के परफॉरमेंस विश्लेषक संक्रमित मिले IND vs SL The threat of corona on the series between India and Sri Lanka now the performance analyst of the Sri Lankan team got infected IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज पर कोरोना का खतरा, अब श्रीलंकाई टीम के परफॉरमेंस विश्लेषक संक्रमित मिले](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/05114534/0211.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज शुरू होने में केवल 3 दिन बाकी हैं, लेकिन कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में श्रीलंका टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लोवेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब टीम के परफॉरमेंस विश्लेषक शिरांथा निरोशन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. श्रीलंका क्रिकेट के मुताबिक श्रीलंका की पूरी टीम जो इंग्लैंड से मंगलवार को लौटी है, उसे आइसोलेशन में रखा गया है.
श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "फ्लोवेर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों, कोचों और सहायक स्टाफ का पीसीआर टेस्ट किया गया, जिसमें निरोशन पॉजिटिव पाए गए." फ्लोवेर गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बयान के मुताबिक भारत के खिलाफ मैच से दो दिन पहले 11 जुलाई को एक और राउंड का पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. अगर इसमें कोई खिलाड़ी संक्रमित मिला, तो सीरीज पर संकट गहरा सकता है.
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका में है. यह सीरीज 13 से 25 जुलाई तक खेली जाएगी. इस वक्त भारतीय टीम प्रैक्टिस में जुटी है. शिखर धवन की अगुवाई वाली इस टीम में कई नए चेहरों को जगह दी गई है. देखना दिलचस्प होगा कि टीम में शामिल किए गए युवा खिलाड़ी आगामी वनडे और टी-20 सीरीज में कैसा प्रदर्शन करेंगे.
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इन सीरीज को अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों का टेस्ट माना जा रहा है. टीम में इस वक्त शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. इन तीनों की ही नजर श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर टी-20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने पर होगी. हार्दिक पांड्या चोट से उबरने के बाद लंबे समय पर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)