IND vs SL: इंग्लिश में सुनील गावस्कर-हर्षा भोगले समेत ये करेंगे कमेंट्री, हिन्दी में इन दिग्गजों पर होगा दारोमदार
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ों में हिन्दी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में कमेंट्री होगी. आइए जानते हैं इसमें कौन हिन्दी और कौन इंग्लिश डिपार्टमेंट संभालेगा.
![IND vs SL: इंग्लिश में सुनील गावस्कर-हर्षा भोगले समेत ये करेंगे कमेंट्री, हिन्दी में इन दिग्गजों पर होगा दारोमदार IND vs SL: These commentators will do English and Hindi commentary for series between India and Sri Lanka IND vs SL: इंग्लिश में सुनील गावस्कर-हर्षा भोगले समेत ये करेंगे कमेंट्री, हिन्दी में इन दिग्गजों पर होगा दारोमदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/eb6d0a1f659c2a48e1b5a8c94ace51df1672681196168582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. टी20 सीरीज़ का आगाज़ 3 जनवरी से होगा, जबिक वनडे सीरीज़ 10 जनवरी से खेली जानी है. इसमें हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कमान संभालेंगे. वहीं नियमित कप्तान रोहित शर्मा वनडे टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे. इस पूरी सीरीज़ में आपको हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों में कॉमेंट्री सुनने को मिलेगी. आइए जानते हैं पूरी सीरीज़ में किन दिग्गजों पर दोनों भाषाओं की कॉमेंट्री की ज़िम्मेदारी होगी.
गावस्कर-हर्षा भोगले समेत ये होंगे इंग्लिश कॉमेंटेटर
इंग्लिश कॉमेंट्री में सुनील गावस्कर और हर्षा भोगले समेत कई दिग्गज दिखाई देंगे. हर्षा भोगले अपनी शानदार इंग्लिश कॉमेंट्री के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उनकी इंग्लिश कमेंट्री में मैच के आनंद में इज़ाफा हो जाएगा. इंग्लिश डिपार्टमेंट में सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अगरकर और संगकारा शामिल होंगे.
इन दिग्गजों के हाथ में होगा हिन्दी डिपार्टमेंट
इंग्लिश के अलावा हिन्दी डिपार्टमेंट के बात करें तो इसमें पदमजीत सहरावत, इरफान पठान, यूसुफ पठान, गौतम गंभीर और संजय बांगड़ मौजूद होंगे. इसमें सभी एक से बढ़कर एक हैं. वहीं, इरफान पठान संजय बांगड़ और गौतम गंभीर हिन्दी कमेंट्री में चार चांद लगा देंगे. तीनों को हिन्दी कमेंट्री में बखूबी जाना जाता है.
गौरतलब है कि टी20 सीरीज़ का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत शाम 7:00 बजे होगी. इसके बाद दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: पुणे और राजकोट में खेला जाएगा.
टी20 सीरीज़ के लिए ऐसी है भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
टी20 सीरीज़ के लिए ऐसी है श्रीलंका की टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निकांसका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (उप कप्तान), एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशनका, कसुन रजिता, दुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)