IND vs SL: आज हो सकता है श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, कप्तानी में बड़े बदलाव की उम्मीद
BCCI: आज यानी 17 जुलाई, बुधवार को बीसीसीआई श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का एलान कर सकती है. टी20 टीम में कप्तानी पर बड़ा बदलाव हो सकता है.
![IND vs SL: आज हो सकता है श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, कप्तानी में बड़े बदलाव की उम्मीद IND vs SL Today BCCI might announce India's ODI and T20 squad for Sri Lanka series IND vs SL: आज हो सकता है श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, कप्तानी में बड़े बदलाव की उम्मीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/169d88967c83d7000c9b3658751afbf31721187636729582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Suqad For IND vs SL Series: भारतीय टीम ने हाल ही में 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया का यंग बैच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर गया था, जहां शुभमन गिल कप्तान के रूप में दिखाई दिए थे. जिम्बाब्वे दौरे पर ज़्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था. अब टीम का अगला असाइनमेंट श्रीलंका का दौरा है, जहां 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. श्रीलंका दौरे पर होने वाली टी20 और वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज यानी 17 जुलाई, बुधवार को टीम इंडिया का एलान कर सकता है.
श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. पहले टी20 सीरीज़ खेली जाएगी और फिर 02 अगस्त से वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा. इसी सीरीज़ से गौतम गंभीर बतौर हेड कोच अपना कार्यकाल शुरू करेंगे. इस दौरे पर टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की कप्तानी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
दरअसल पहले यह तय माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन अब तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे पर भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. सूर्या को सिर्फ श्रीलंका सीरीज़ पर नहीं बल्कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक उन्हें टी20 टीम का नियमित कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. हालांकि अभी कप्तानी को लेकर किसी भी तरह कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
वनडे सीरीज़ में ब्रेक पर रहेंगे हार्दिक पांड्या
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई से वनडे सीरीज़ के लिए ब्रेक की मांग की है. हालांकि टी20 सीरीज़ के लिए वह मौजूद रहेंगे.
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम टी20 सीरीज़ के लिए
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम वनडे सीरीज़ के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)