IND vs SL Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच घमासान शुरू हो गया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. यहां श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. श्रीलंका की टीम में एक बदलाव भी हुआ है. धनंजय डिसिल्वा की जगह दुषान हेमंथा को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है. उधर, टीम इंडिया अपने पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान में उतरी है.


टॉस जीतने के बाद मेंडिस ने कहा, 'मुझे लगता है पहले बल्लेबाजी की तुलना में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना यहां बेहतर होगा. हमारे खिलाड़ी पूरी मेहनत कर रहे हैं, वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं. हमारे लिए अब ये तीन मुकाबले बेहद महत्वपूर्ण हैं. हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है. धनंजय की जगह हेमंथा खेल रहे हैं.'


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं यहां पहले बल्लेबाजी ही करता. अच्छी पिच है, शुरुआत में बल्लेबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी. लाइट में हमारे तेज गेंदबाजों को फायदा होगा. आज हमारी टीम में कोई चेंज नहीं है.'


दोनों टीमों की प्लेइंग-11


टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.


श्रीलंका: पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान,विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, दुषान हेमंथा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.


कैसा हो सकता है पिच का मिजाज?
आज वानखेड़े की उसी पिच पर मुकाबला खेला जा रहा है, जहां इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड भिड़े थे. उस मुकाबले में पहली पारी में खूब रन पड़े थे और दूसरी पारी में इंग्लैंड ढेर हो गई थी. वैसे, आज पिच पर थोड़ी शाइन है यानी पिच के आखिरी तक धीमे होने की गुंजाइश बेहद कम है. ऐसे में स्पिनर्स के मुकाबले फास्टर्स को ज्यादा मदद मिलती रहेगी. वैसे, वानखेड़े में हमेशा बल्लेबाज हावी रहे हैं. आज भी यहां खूब रन बरसने वाले हैं. 


यह भी पढ़ें...


IND vs SL Stats: सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन, विकेट लेने में मुरलीधरन नंबर-1; भारत-श्रीलंका वनडे इतिहास के 10 टॉप स्टेट्स