IND vs SL: तीसरे दिन की शुरुआत बदले हुए अंपायर के साथ हुई
बारिश के कारण दो दिन के खेल बर्बाद होने के बाद तीसरे दिन जब भारत और श्रीलंका की टीम मैदान पर उतरी तो एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. ये बदलाव किसी खिलाड़ी को लेकर नहीं बल्कि अंपायर को लेकर था.
कोलकाता: बारिश के कारण दो दिन के खेल बर्बाद होने के बाद तीसरे दिन जब भारत और श्रीलंका की टीम मैदान पर उतरी तो एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. ये बदलाव किसी खिलाड़ी को लेकर नहीं बल्कि अंपायर को लेकर था.
गले में इंफेक्शन के कारण मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अंपायरिंग से हटना पड़ा. उनकी जगह मैच में थर्ड अंपायर की भूमिका निभा रहे वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन ने ली. जबकि मैच के रिजर्व अंपायर भारत के अनिल चौधरी ने थर्ड अंपायर की भूमिका निभाई.
भारत ने ईडन गार्डन्स पर तीसरे दिन के खेल की शुरुआत पहली पारी में पांच विकेट पर 74 रन से की और पहले सेशन में 98 रन जोड़ने के बाद ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 52 रन बनाए जबकि ऋद्धिमान साहा ने 29 रनों का योगदान दिया.
बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी ने बताया, ‘‘केटलबोरो के गले में इंफेक्शन है और तीसरे अंपायर वेस्टइंडीज के विल्सन ने उनकी जगह ली है.’’ चौथे अंपायर अनिल चौधरी को टीवी अंपायर बनाया गया है जबकि बंगाल क्रिकेट संघ के विनोद ठाकुर को अंपायरों के बोर्ड में शामिल किया गया.
खराब मौसम के कारण पहले दो दिन में केवल 32.5 ओवर का खेल हो पाया. जिसमें भारत ने 5 विकेट पर 74 रन बनाए थे. तीसरे दिन मौसम साफ दिखा है और मैदान पर धूप खिलने से बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान लग रहा है.