IND vs SL ODI Series: बल्ले से आतिशबाजी करेंगे विराट कोहली, श्रीलंका के खिलाफ दो बड़े रिकॉर्ड बनाने की चल रही तैयारी
Virat Kohli: टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. विराट कोहली भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में दिखेंगे.
Virat Kohli 27,000 Runs Record: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. जहां भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है और 2-0 से आगे है. इस सीरीज का आखिरी टी20 मैच आज यानी 30 जुलाई को खेला जाना है. इसके बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं. इस सीरीज में कुछ रन बनाकर विराट कोहली दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल हो जाएंगे.
वे दो बड़े रिकॉर्ड कौन से हैं?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका दौरे पर बड़े रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें हैं. विराट कोहली 14,000 वनडे रन बनाने से सिर्फ 152 रन दूर हैं. अगर वह ये रन बना लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद इस मुकाम तक पहुँचने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
इसके अलावा विराट 27,000 अंतरराष्ट्रीय रनों के मुकाम की ओर भी बढ़ रहे हैं. अगर वह सिर्फ 116 रन और बना लेते हैं, तो वह 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन बना लेंगे. विराट कोहली की वापसी से भारतीय टीम को काफी मजबूती मिलेगी. फैंस को उम्मीद है कि विराट अपने शानदार फॉर्म को जारी रखेंगे और टीम इंडिया को जीत दिलाएंगे.
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल
तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद भारत का दूसरा मैच 4 अगस्त को खेला जाना है. भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त को खेला जाना है.
टीम इंडिया (वनडे): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.