(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SL: कोहली इस मामले में Sir Viv Richards को भी छोड़ चुके हैं पीछे, तीसरे वनडे में रचा इतिहास
India vs Sri Lanka: विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.
India vs Sri Lanka Virat Kohli Record: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. श्रीलंका को 317 रनों से हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद 166 रन बनाए. इस पारी की बदौलत कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. वे विव रिचर्ड्स का एक खास रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुके हैं.
कोहली तीसरे वनडे में टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 166 रन बनाए. कोहली ने इस पारी में 13 चौके और 8 छक्के जड़े. वे वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा बार 150 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले नॉन-ओपनर बल्लेबाज हैं. कोहली 5 बार ऐसा कर चुके हैं. इस मामले में विव रिचर्ड्स दूसरे स्थान पर हैं. रिचर्ड्स अपने वनडे करियर में दो बार ऐसा कर चुके हैं.
कोहली ने इसके साथ-साथ एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10 वनडे शतक जड़े हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं. कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक लगा चुके हैं. इससे पहले वे और सचिन बराबरी पर थे.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की. भारत ने पहला वनडे 67 रनों से जीता था. जबकि दूसरे वनडे में 4 विकेट से जीत हासिल की. इसके बाद आखिरी वनडे 317 रनों से जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा के करियर की यह सबसे बड़ी जीत रही.
यह भी पढ़ें : 'मैन ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने के बाद कोहली ने दिया दिल छू लेने वाला बयान, जानिए क्या कहा