IND vs SL: कोहली के पास लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, श्रीलंका के खिलाफ बचे हुए मैचों में बनाने होंगे सबसे ज्यादा रन
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले अगले दोनों मैचों में टॉप स्कोर बनाकर विराट कोहली वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
IND vs SL Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) वैसे तो क्रिकेट के सभी प्रारूप में लय में दिखाई देते हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका अलग ही दबदबा रहता है. कोहली अपने आखिरी दोनों वनडे मैचों में लगातार दो शतक लगा चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में उन्होंने 113 रनों की पारी खेली थी. यह टीम के लिए उस मैच में सर्वाधिक स्कोर था. अब श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले अगले दो मैचों में भी कोहली टीम के लिए टॉप स्कोरर बनकर वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का है सुनहरा मौका
ब्रायन लारा ने अपने करियर में वनडे क्रिकेट में अपनी टीम के लिए कुल 70 बार टॉप स्कोर बनाया था. वहीं किंग कोहली अब तक अपने वनडे करियर में कुल 69 बार भारत के लिए हाई स्कोर बना चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले अगले दोनों मैचों में वो टॉप स्कोर बनाकर ब्रायन लारा का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. जिस तरह से उन्होंने शतक के साथ अपने नए साल की शुरुआत की है, उसे देख ऐसा ही लग रहा है कि वो अगले दोनों मैचों में आसानी से टॉप स्कोरर रहे सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स और तीसरा मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
सचिन तेंदुलकर है लिस्ट में नंबर वन
किसी भी टीम के लिए वनडे में सर्वाधिक बार टॉप स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर नंबर वन पर मौजूद हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 129 बार वनडे मैचों में टॉप स्कोर बनाया गया है. इसके अलावा सनथ जयसूर्या 84 बार टॉप स्कोर बनाकर दूसरे नंबर पर, कुमार संगकारा 82 बार टॉप स्कोर बनाकर तीसरे नंबर पर, जैक कैलिस 79 बार टॉप स्कोर बनाकर चौथे नंबर पर, ब्रायन लारा 70 बार टॉप स्कोर बनाकर पांचवें और विराट कोहली 69 बार बार टॉप स्कोर बनाकर छठे नंबर पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें...