कोहली के साथ सेल्फी लेने के लिए मैदान में घुसे फैंस, विराट ने खुद क्लिक करवाई फोटो - VIDEO
भारत और श्रीलंका के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के अंतिम लम्हों में सुरक्षा में सेंध लगाकर तीन प्रशंसक मैदान पर घुस आए और उनमें से एक विराट कोहली के साथ सेल्फी खींचने में सफल रहा.
भारत और श्रीलंका के बीच दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के अंतिम लम्हों में सुरक्षा में सेंध लगाकर तीन प्रशंसक मैदान पर घुस आए और उनमें से एक विराट कोहली के साथ सेल्फी खींचने में सफल रहा. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर भगा दिया. यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर में हुई जब मोहम्मद शमी की गेंद लगने के बाद कुसाल मेंडिस उपचार करा रहे थे.
स्टार खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका पाकर तीन प्रशंसक खेलने के स्थान पर घुस आए और खिलाड़ियों की तरफ दौड़ने लगे. इनमें से एक कोहली के करीब पहुंचने में सफल रहा जो स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे. प्रशंसक ने अपना मोबाइल निकाला और इस सीनियर बल्लेबाज से सेल्फी लेने के लिए कहा. प्रशंसक की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब कोहली सेल्फी के लिए राजी हो गए.
सुरक्षाकर्मी इसके बाद खिलाड़ियों की ओर दौड़े और थोड़ी सी मशक्कत के बाद प्रशंसकों को नियंत्रित करने में सफल रहे. मोहाली में पहले टेस्ट के दौरान भी एक प्रशंसक मैदान में घुसने में सफल रहा था.
Lucky Fans Got the Chance to Click a selfie with Virat Kohli !! @imVkohli
— Samy :): (@ZLX_comfort) March 13, 2022
Dream Come Moment for every fan 🥰😍#INDvsSL pic.twitter.com/welan3xFzg
बता दें कि भारत ने ऑल आउट होने तक पहली पारी में 252 रन बनाए थे. जबकि 303 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 109 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. वहीं टीम दूसरी पारी में भी एक विकेट गंवा चुकी है. उसे जीत के लिए अब भी 419 रनों की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Test Record: ऋषभ पंत ने तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत के लिए लगाया टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SL 2nd Test: भारत का दबदबा कायम, श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 419 रन