IND vs SL: विराट कोहली वनडे में 38 शतक लगाकर जीत दिलाने वाले पहले बल्लेबाज, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
Virat Kohli Centuy Record: विराट कोहली वनडे में 38 शतक लगाकर जीत दिलाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. इस मामले में उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
![IND vs SL: विराट कोहली वनडे में 38 शतक लगाकर जीत दिलाने वाले पहले बल्लेबाज, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे ind vs sl Virat Kohli has most hundreds in winning cause in ODI history check full list here IND vs SL: विराट कोहली वनडे में 38 शतक लगाकर जीत दिलाने वाले पहले बल्लेबाज, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/4cd4a4ba4998c0a7c8ea881b4391dc1a1673848366099344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Most ODI Hundreds In Winning Cause: विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में अपने वनडे करियर का 46वां शतक लगाया. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में किंग कोहली ने 166 रन नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी इस मैराथन पारी में 13 चौके और 8 छक्के जड़े. विराट की दमदार बैटिंग के चलते भारत 5 विकेट पर 390 रन बनाने में सफल रहा. रन मशीन विराट के लिए यह मैच काफी यादगार रहा. विराट कोहली अब वनडे मैचों में जीत दिलाते हुए सबसे ज्यादा शतक लगा चुके हैं. आइए आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने एकदिवसीय मैच में अपनी टीम को सबसे ज्यादा शतक लगाकर जीत दिलाई.
विराट शीर्ष पर
एकदिवसीय मैचों में शतक लगाकर सबसे ज्यादा जीत दिलाने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं. उन्होंने वनडे में अब तक 38 बार शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई है. विराट वनडे क्रिकेट में 46 शतक लगा चुके हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 35 शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. मास्टर ब्लास्टर के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक 49 शतक लगाने का कीर्तिमान दर्ज है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 25 शतक लगाकर कंगारू टीम को जीत दिलाई थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम वनडे में 30 शतक दर्ज हैं.
भारत ने किया क्लीन स्वीप
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही. एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया ने मेहमान टीम का 3-0 से व्हाइट वाश किया. भारतीय टीम ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रन से हराया. वहीं कोलकाता में दूसरे एकदिवसीय में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से शिकस्त दी. जबकि तिरुवनंतपुरम में हुए आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमानों को 317 रन से पीटा. इस तरह भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. मैच में नाबाद 166 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा पूरी सीरीज धुआंधार बैटिंग करने लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: भारत ने 23 साल बाद लिया श्रीलंका से बदला, तीसरे वनडे में मेहमानों पर दर्ज की धमाकेदार जीत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)