IND vs SL: विराट कोहली ने वनडे में 45वां शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर के इस महा रिकॉर्ड को तोड़ा
Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार 113 रनों की शतकीय पारी खेली. इस पारी के साथ विराट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
Virat Kohli Batting Records: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया. कोहली ने अपनी इस विराट पारी में 87 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 113 रन बनाए. वहीं अपनी इस शतकीय पारी के साथ ही विराट ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
श्रीलंका के खिलाफ गुवाहटी में शतक लगाकर विराट कोहली ने भारत में अपने 20वां वनडे शतक लगाया. विराट के अलावा यह कारनामा भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं. उनके नाम भी भारतीय सरजमीं पर 20 शतक दर्ज हैं. हालांकि सचिन को रिटायर हुए काफी वक्त हो गया है. ऐसे में कोहली के पास इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है.
श्रीलंका के खिलाफ 9 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
विराट कोहली ने गुवाहटी में शतक लगाते हुए श्रीलंका के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, विराट इस शतक के साथ श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक 9 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने सचिन तेंदुलकर का श्रीलंका के खिलाफ 8 शतक का रिकॉर्ड तोड़ यह कारनामा किया.
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ 9-9 शतक
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में खूब बोलता है. इसकी गवाही उनके आंकड़े भी देते हैं. दरअसल, विराट ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 9-9 वनडे शतक लगाया है. उन्होंने अपने 45 वनडे सेंचुरी में 18 शतक इन दो टीमों के खिलाफ ही लगाया है. इन आकड़ों से आप समझ सकते हैं कि उन्हें वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ खेलना कितना पसंद है.
यह भी पढ़ें: