IND vs SL: कोहली ने कर ली है सचिन के शतकों से जुड़े रिकॉर्ड की बराबरी, अब कोलकाता में इतिहास रचने से एक कदम दूर
Virat Kohli Record: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कोहली, सचिन का शतकों से जुड़ा एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
India vs Sri Lanka Virat Kohli Record: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार को खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने गुवाहाटी में खेले गए मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. कोहली ने इस मुकाबले में शतक जड़ा था. उन्होंने इस शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर के शतकों के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. कोहली वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 48 मुकाबलों में 9 शतक जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक भी लगाए हैं. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 42 वनडे मैचों में 9 शतक लगा चुके हैं. वहीं सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने 71 मुकाबलों में 15 अर्धशतक भी लगाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित, सचिन और कोहली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक जड़े हैं. वे 40 पारियों में 8 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कोहली कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. यहां का ईडन गार्डन्स मैदान रोहित शर्मा के लिए भी अच्छा रहा है. रोहित ने इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी. यह वनडे क्रिकेट का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है और इसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
भारत की प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक -
- विराट कोहली, बनाम वेस्टइंडीज - 9 शतक
- विराट कोहली, बनाम श्रीलंका - 9 शतक
- सचिन तेंदुलकर, बनाम ऑस्ट्रेलिया - 9 शतक
यह भी पढ़ें : IND vs SL 2nd ODI: ईडन गार्डन्स में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली, जानें कितने बनाने होंगे रन