IND vs SL: श्रीलंका पर भारी पड़ सकता है टीम इंडिया का ये विस्फोटक बल्लेबाज, वनडे में जड़ चुका है 10 शतक
World Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है.
World Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में विश्व कप 2023 का 33वां मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अब तक खेले सभी मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका ने छह में से सिर्फ दो मैच जीते हैं. श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना मुश्किल होगा. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का अब तक उसके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा है. कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 10 शतक जड़े हैं. कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा ने भी अच्छा परफॉर्म किया है.
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 52 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 2506 रन बनाए हैं. कोहली उसके खिलाफ 10 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली का श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर नाबाद 166 रन रहा है. वे अब विश्व कप के मुकाबले में भी शानदार परफॉर्म कर चुके हैं. कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. कोहली 287 वनडे मैचों में 48 शतक लगाए हैं. जबकि सचिन 49 शतक लगा चुके हैं.
रोहित को श्रीलंका के खिलाफ अब तक 51 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने उसके खिलाफ 1860 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन रहा है.
गौरतलब है कि भारत ने अभी तक छह मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत दर्ज की है. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं. दक्षिण अफ्रीका टॉप पर है. उसके पास भी 12 पॉइंट्स हैं. श्रीलंका ने 7 में से छह मैच जीते हैं. श्रीलंका की बात करें तो उसने 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और उसके पास 4 पॉइंट्स हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में कामयाबी का राज आखिरकार खोल ही डाला