India vs Srilanka ODI Series: भारत को जुलाई-अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया इससे पहले टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे जाएगी. बीसीसीआई जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नए चेहरों को मौका दे सकती है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत फुल स्ट्रेंथ मैदान पर उतरेगी. अब रोहित और कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स की टी20 फॉर्मेट से छुट्टी हो सकती है. ये प्लेयर्स टेस्ट औ वनडे फॉर्मेट पर फोकस करेंगे.
कोहली, रोहित और जसप्रीत बुमराह काफी वक्त से क्रिकेट खेल रहे हैं. लिहाजा अब इन्हें टी20 से ब्रेक दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के सीनियर प्लेयर्स टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर फोकस करेंगे. वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू करेंगे. इसी वजह से ये खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मैदान पर उतर सकते हैं.
कोहली टी20 विश्व कप 2024 से पहले इस फॉर्मेट की टीम से काफी वक्त तक बाहर रहे थे. कोहली ने नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में टी20 मैच खेला था. इसके बाद वे काफी वक्त तक टीम इंडिया से बाहर रहे. उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए दोबारा मौका मिले. कोहली जनवरी 2024 में टी20 टीम में दोबारा शामिल हुए. इस दौरान वे निजी कारणों से भी कुछ वक्त तक उपलब्ध नहीं रहे थे.
बता दें कि टीम इंडिया 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए अभिषेक शर्मा और रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. वहीं इसके बाद जुलाई-अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए फुल स्ट्रेंथ के साथ उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: भारत-जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज, अभिषेक-रियान समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह