India vs Sri Lanka T20 Series, Virat Kohli And Ravindra Jadeja: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी. श्रीलंकाई टीम भारत में तीन मैचों की टी20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. वहीं स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जेडजा इस सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे.
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट से उबर चुके हैं. वह 24 फरवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से चार महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में लंबे समय तक रिहैब से गुजरने के बाद रविंद्र जडेजा लखनऊ पहुंच चुके हैं. यहां वह क्वारंटीन में हैं. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में ही खेला जाना है.
नवंबर में चोटिल हुए थे जडेजा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान रविंद्र जडेजा चोटिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का दौरा मिस किया था. वहीं उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वर्तमान लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था.
विराट कोहली को मिल सकता है आराम
श्रीलंका के भारत दौरे की शुरुआत 24 फरवरी को पहले टी20 के साथ होगी. इसके बाद अगले दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे. ये दोनों मैच 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे. पूर्व कप्तान विराट कोहली को टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. हालांकि, वह टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें-