Indian's ODI record At Wankhede Stadium: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अजेय रहने वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट में अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 02 नवंबर, गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा सामने आ चुका है. भारत के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेलना बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है, क्योंकि मुंबई के मैदान पर टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. 


दरअसल भारतीय मैदानों में टीम इंडिया ने सबसे ज़्यादा वनडे मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडिम में ही गंवाए हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की जीत की स्ट्रीक भी टूट सकती है. टीम इंडिया वानखेड़े में अब तक 20 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें मेन इन ब्लू को सबसे ज़्यादा 9 में शिकस्त झेलनी पड़ी हैं. इसके बाद लिस्ट में दूसरा मैदान कोलकाता का ईडन गार्डन आता है, जहां टीम श्रीलंका के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगी. ईडन गार्डन में भारतीय टीम ने 22 में से 8 वनडे मुकाबले गंवाए हैं. 


लिस्ट में आगे बढ़ते हुए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दिखाई देता है, जहं टीम ने 19 वनडे में से 8 में शिकस्त झेली है. इसके बाद दिल्ली का अरुण जेटली मैदान आता है, जिसमें भारत ने 22 में से 7 वनडे गंवाए हैं. फिर जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में 9 में से 7, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 15 में से 6, मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्र स्टेडियम में 17 में 6 और नागपुर के विदर्भ सीए ग्राउंड में 12 में से 6 वनडे मुकाबले गंवाए हैं.


भारतीय मैदान पर वनडे में टीम इंडिया की सबसे ज़्यादा हार



  • 9 मुकाबले गंवाए - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (20 मैच)

  • 8 मुकाबले गंवाए - ईडन गार्डन, कोलकाता (22)

  • 8 मुकाबले गंवाए - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (19)

  • 7 मुकाबले गंवाए - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली (22)

  • 7 मुकाबले गंवाए - कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर (9)

  • 6 मुकाबले गंवाए - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई (15)

  • 6 मुकाबले गंवाए - पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली (17)

  • 6 मुकाबले गंवाए - विदर्भ सीए ग्राउंड, नागपुर (12). 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: रमीज राजा ने आखिर संजय मांजेरकर से क्यों पूछ लिया कि क्या मुझे हंसने की इजाजत है?