India vs Sri Lanka 1st T20 Sanju Samson: भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा. टीम इंडिया इस मैच की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को शामिल कर सकती है. सैमसन प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्हें इंटरनेशनल मैचों में ज्यादा मौके नहीं मिले. अगर सैमसन इस मुकाबले में खेलते हैं तो उन्हें वानिंदु हसरंगा से संभलकर रहने की जरूरत होगी.


सैमसन का वानिंदु हसरंगा के खिलाफ अब तक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. वे हसरंगा के सामने काफी कमजोर साबित हुए हैं. हसरंगा ने अब तक सैमसन को 7 पारियों की 34 गेंदों में 6 बार आउट किया है. सैमसन उनके खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और वे ज्यादा रन भी नहीं बना पाए हैं. अब एक बार फिर से ये दोनों ही खिलाड़ी आमने-सामने हो सकते हैं. इस वजह से सैमसन को नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत होगी.


अगर विकेटकीपर बैट्समैन संजू के अब तक के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्हें कम मौके मिले हैं. संजू ने 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 296 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 11 वनडे मैच भी खेले हैं. सैमसन ने वनडे फॉर्मेट में 2 अर्धशतकों के साथ 330 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 86 रन रहा है.


सैमसन का घरेलू मैचों में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. उन्होंने 226 टी20 मुकाबलों में 5612 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 3 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. सैमसन का घरेलू टी20 मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. सैमसन फिलहाल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs SL: सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया में हर फॉर्मेट के लिए हैं जरूर, हार्दिक पांड्या ने बताया कारण