Wankhede Stadium: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज (3 जनवरी) से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होगा. यहां पहले भी दोनों टीमें एक बार टकरा चुकी है. 5 साल पहले हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. तब टीम इंडिया के लिए जयदेव उनादकट ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' का खिताब जीता था.
भारतीय गेंदबाजों के आगे फ्लॉप रहे थे लंकाई बल्लेबाज
इस मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में थी. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही श्रीलंका का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखेर दिया था. 18 रन पर ही श्रीलंका के तीन विकेट गिर चुके थे. यहां से सादीरा समाराविक्रमा (21), असीला गुनारत्ने (36) और दासुन शनाका (29) की पारियों की बदौलत श्रीलंका जैसे-तैसे निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई थी.
यहां जयदेव उनादकट ने 15 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए थे. हार्दिक पांड्या को भी 2 विकेट मिले थे. वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला था.
आसानी से मिली थी टीम इंडिया को जीत
136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल (4) के तौर पर अपना पहला विकेट 17 रन के कुल योग पर गंवाया. इसके बाद रोहित शर्मा (27) भी चलते बने. यहां से श्रेयस अय्यर (30) और मनीष पांडे (32) ने संयम के साथ पारी खेलते हुए भारत की जीत की राह आसान की. आखिरी में दिनेश कार्तिक (18) और एम एस धोनी (16) ने नाबाद पारियां खेलते हुए भारतीय टीम को 19.2 ओवर में 5 विकेट से जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें...
IND vs SL: टी20 में 26 बार आमने-सामने हुए हैं भारत और श्रीलंका, जानें 10 दिलचस्प फैक्ट्स