IND vs SL: वानखेड़े टी20 में रोमांच की सारी हदें पार, आखिरी चार ओवरों में हर गेंद के साथ बदलते रहे समीकरण
IND vs SL 1st T20I: भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने यहां रोमांचक जीत दर्ज की.
India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रोमांच की सारी हदें पार कर गया. पूरा मैच शुरू से लेकर आखिरी तक उतार-चढ़ाव से भरपुर रहा. यहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका की टीम 160 रन पर सिमट गई. भारत ने यह मुकाबला अंतिम गेंद पर विकेट लेते हुए 2 रन से जीता.
इस मुकाबले में पहले भारतीय सलामी जोड़ी की तेज-तर्रार शुरुआत और फिर लंकाई गेंदबाजों की वापसी के बाद भारतीय टीम एक समय 150 के करीब जाते भी नहीं दिखाई दे रही थी लेकिन दीपक हुडा की दमदार पारी ने टीम इंडिया को 160 के पार पहुंचा दिया. 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज भी नियमित अंतराल में विकेट गंवाते रहे, जिससे मैच में दिलचस्पी बनी रही और फिर आखिरी चार ओवर में तो हर गेंद के साथ समीकरण बदलते रहे.
श्रीलंका को 4 ओवर में जीत के लिए बनाने थे 40 रन
लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम को एक वक्त 4 ओवर में जीत के लिए 40 रन की दरकार थी और उसके पास 4 विकेट बाकी थे. यहां मुकाबला बराबरी का था. कप्तान दासुन शनाका विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे. उमरान मलिक ने 17वें ओवर में शनाका को आउट कर भारतीय टीम की वापसी कराई. इस ओवर में उमरान ने महज 8 रन दिए और एक विकेट चटका दिया.
तीन ओवर में 32 रन की दरकार
यहां शिवम मावी ने लाजवाब ओवर फेंका. उन्होंने अपने ओवर में महज 3 रन खर्च किए और महीष तीक्षणा को आउट कर टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की कर दी. श्रीलंका को अब आखिरी दो ओवर में 29 रन बनाने थे और उसके हाथ में महज 2 विकेट बाकी थे.
19वें ओवर में हर्षल पटेल ने दे डाले 16 रन
मैच पर पकड़ मजबूत कर चुकी भारतीय टीम के लिए 19वां ओवर महंगा साबित हुआ. यहां हर्षल पटेल नो-बॉल पर तीन रन दिए और वाइड भी फेंकी. करुणारत्ने ने उन्हें जोरदार छक्का भी जड़ा. कुल मिलाकर हर्षल ने इस ओवर में 16 रन देकर श्रीलंका को वापसी का मौका दे दिया.
आखिरी 3 गेंद पर चाहिए थे 5 रन
अक्षर पटेल ने इस ओवर की शुरुआत वाइड से की. इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर सिंगल दिया और दूसरी गेंद डॉट रखी. अक्षर की तीसरी गेंद पर करुणारत्ने ने मिडविकेट पर छक्का जड़कर श्रीलंका की जीत के दरवाजे खोल दिए. अब श्रीलंका को आखिरी तीन जीत के लिए 5 रन की दरकार थी. यहा चौथी गेंद डॉट रही और पांचवी गेंद पर अक्षर ने केवल एक रन दिया. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दूसरा रन दौड़ने की कोशिश की लेकिन कासुन राजिता रन आउट हो गए. अब आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे. यहां भी अक्षर ने केवल एक ही रन दिया. दूसरा रन दौड़ने के चक्कर में मदुशंका रन आउट हो गए और भारतीय टीम 2 रन से जीत गई.
यह भी पढ़ें...