IND Vs SL: इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के प्रेमादास स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबले खेला जाएगा. लेकिन वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले केलंबो से अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे पर बारिश का साया है. 


श्रीलंका के मौसम विभाग ने रविवार को कोलंबो में बारिश होने की अनुमान जताया है. बारिश की वजह से दोनों टीमों की समस्या काफी बढ़ सकती है. बारिश की वजह से मैच का कितना हिस्सा प्रभावित होगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. 


बारिश की संभावना को देखते हुए हालांकि दोनों टीमें अपनी रणनीति में बदलाव जरूर कर सकती है. इतना ही नहीं अब मैच में टॉस की भूमिका भी अहम हो सकती है. अगर मैच शुरू होने से पहले ही बारिश हो जाती है तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. टॉस जीतने वाली टीम की नज़र नमी से पिच पर मिलने वाली मदद का फायदा उठाने की रहेगी. 


श्रीलंका की पिचें वैसे तो स्पिनर्स के लिए अधिक मददगार होती है. लेकिन बारिश होती है तो दोनों ही टीमें अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ भी मैदान में उतरे सकती हैं. 


शिखर धवन संभालेंगे टीम की कमान


श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है. यह पहला मौका होगा जब शिखर धवन टीम की अगुवाई करते हुए नज़र आएंगे. शिखर धवन भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में कमान संभालने वाले 25वें खिलाड़ी बनेंगे. 


शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ का ओपनिंग का जिम्मा संभालना लगभग तय है. इसके साथ ही टीम इंडिया आज संजू सैमसन को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका देगी. संजू सैमसन भारत की ओर से नंबर चार पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. 


Tokyo Olympic 2020: हर दिन होंगे 80 हजार कोरोना वायरस टेस्ट, बिना नेगेटिव रिपोर्ट के इवेंट में नो एंट्री