India vs Sri Lanka Rajkot ODI 2009: 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में पहला वनडे खेला गया. इस मैच को वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में से एक माना जाता है. इस मैच में श्रीलंका ने 411 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद उसे तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा. 


दरअसल, टीम इंडिया ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाए थे. भारत के लिए इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 102 गेंदो में 146 रनों की तूफानी पारी खेली थी. वीरू के बल्ले से इस दौरान 17 चौके और छह छक्के निकले थे. वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 53 गेंदो में ताबड़तोड़ 72 रन बनाए थे. उन्होंने सात चौके और तीन छक्के जड़े थे. 


इसके अलावा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 63 गेंदो में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान सचिन के बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला. वहीं अंत में युवा रविंद्र जडेजा ने 17 गेंदो में नाबाद 30 और विराट कोहली ने 19 गेंदो में 27 रनों की उपयोगी पारी खेली. 


इसके बाद भारत से मिले 415 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए ओपनर तिलकरत्ने दिलशान ने तूफानी शुरूआत दिलाई. दिलशान ने 124 गेंदो में 160 रनों की अद्भुत पारी खेली. इस दौरान दिलशान ने 20 चौके और तीन छक्के जड़े. वहीं कप्तान कुमार संगाकारा ने सिर्फ 43 गेंदो में तूफानी 90 रन बनाए. संगाकारा ने 10 चौके और पांच छक्के जड़े. 


इसके अलावा उपुल थरंगा ने 60 गेंदो में तीन चौको और चार छक्को की बदौलत 67 और एंजलो मैथ्यूज़ ने 33 गेंदो में 38 रन बनाए. हालांकि, इसके बावजूद श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 411 रन ही बना सकी और उसे तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.