India Vs Sri Lanka: एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान ने सुपर फोर मुकाबले में भारत को 5 विकेट से शिकस्त दे दी. सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान से मिली इस हार के बाद भारतीय टीम के लिए अगले दो मुकाबले करो या मरो के होंगे. भारतीय टीम अपना पहला करो या मरो का मुकाबला मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर भारतीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा इसे लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की टेंशन बढ़ी हुई है.


ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक
ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक श्रीलंका के खिलाफ किसे टीम में जगह मिलेगी. इसे लेकर फिर से सवाल खड़ा हो गया है. एक ओर सुपर फोर में पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत को मौका मिला था पर वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और बस 14 रन बनाकर आउट हो गए थे.


वहीं दूसरी ओर दिनेश कार्तिक अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि एशिया कप में उन्हें बस एक मौका मिला है. जहां उन्हें बल्लेबाजी के लिए सिर्फ 1 गेंद ही मिली थी. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ कार्तिक के खेलने की उम्मीद ज्यादा है.


दीपक हुड्डा या अक्षर पटेल
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए दूसरी सबसे बड़ा सिरदर्द अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा को लेकर है. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने हुड्डा से गेंदबाजी नहीं करवाई थी. उन्हें बस बल्लेबाजी का मौका मिला था. उन्होंने मैच के अंत के ओवर्स में टीम के लिए उपयोगी 16 रन भी बनाए थे.


वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल को भारत के आलराउंडर रवींद्र जडेजा के स्थान पर टीम में रखा गया है. वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना जलवा दिखा सकते हैं. ऐसे में देखना होगा कि अक्षर पटेल को मौका कब दिया जाता है.


गेंदबाजी सलेक्शन
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतरी थी. आवेश खान बीमार होने के कारण इस मैच में शामिल नहीं हो पाए थे. आवेश का नहीं होना टीम को भारी भी पड़ा है. ऐसे में अगर श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले आवेश खान अगर फिट हो जाते हैं तो उन्हें किसके स्थान पर मौका दिया जाएगा यह भी देखने वाली बात होगी.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: अर्शदीप के समर्थन में आए बॉक्सर विजेंदर सिंह, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कही यह बड़ी बात


IND vs PAK: आलोचना के बीच इरफान पठान ने की रवि बिश्नोई की तारीफ, मैच में प्रेशर को लेकर कही यह बात