IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 13 जुलाई से वनडे सीरीज खेलेगी. टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में शुमार हैं. ऐसे में सभी की नजरें इन तीन खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं. दरअसल 17 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप खेला जाएगा, इस वजह से श्रीलंका दौरा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है.
क्या पांड्या करेंगे गेंदबाजी?
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय पर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में यह सीरीज उनके लिए टी-20 विश्व कप के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नेट्स में गेंदबाजी की है और श्रीलंका के खिलाफ आने वाली सीरीज में उनसे गेंदबाजी कराने का निर्णय भारतीय टीम मैनजमेंट करेगा.
उनके मुताबिक पांड्या ने नेट्स और इंट्रा स्क्वायड मैच में गेंदबाजी की है. लेकिन यह उनके और टीम मैनेजमेंट पर है कि वह उन्हें किस तरह खेलाना चाहते हैं. उन्होंने गेंदबाजी की जो टीम के लिए अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा, "पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गेंदबाजी की थी. आईपीएल के दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की क्योंकि यह उनका और टीम मैनेजमेंट का फैसला था."
पांड्या ने भले ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं की थी लेकिन उन्होंने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में गेंदबाजी की थी. पांड्या ने पांच टी20 मैचों में 17 ओवर गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके. उन्होंने इसके अलावा तीसरे वनडे में भी नौ ओवर तक गेंदबाजी की थी. पांड्या ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार से कहा था, "मेरा ध्यान विश्वकप पर है. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं टी20 विश्वकप के समय तक गेंदबाजी कर सकूं. मैं इस मौके को गंवाना नहीं चाहता."
यह भी पढ़ेंः Virat Kohli ने शेयर किया एक्सरसाइज करते हुए वीडियो, इस लुक में आए नजर