एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs SL: 46वें वनडे शतक के साथ किंग कोहली के नाम हुए ये 10 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन और जयवर्धने को छोड़ा पीछे
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने अपना 74वां इंटरनेशनल शतक लगाया. इस शतक के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.
IND vs SL: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने इस मैच में 110 गेंदों पर 166* रन बनाए. उनकी इस पारी में कुल 13 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में कोहली ने दो शतक जड़े. गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी. वहीं तिरुवनंतपुरम में लगाए गए शतक से कोहली ने सचिन तेंदुलकर और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस शतक के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.
- श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में उन्होंने अपने वनडे करियर का 46वां अर्धशतक जड़ दिया. कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. सचिन तेंदुलकर 49 शतकों के साथ नंबर वन पर मौजूद हैं.
- ओपनिंग के अलावा किसी और नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए विराट वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 5 बार 150 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. इसमें बतौर ओपनर रोहित शर्मा 8 बार ऐसा करने वाले नंबर वन भारतीय बल्लेबाज़ हैं.
- 15 जनवरी को किंग कोहली के बल्ले से चौथी सेंचुरी निकली. इससे पहले 15 जनवरी, 2017 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 122 रनों की, 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 153 रनों की और 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 104 रनों की पारी खेली थी. अब 2023 में श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर 15 जनवरी को उन्होंने 166 रनों की नाबाद पारी खेली.
- घरेली सरज़मीं पर खेलते हुए विराट कोहली सर्वाधिक 22 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे मैच में अपना 21वां घरेलू शतक जड़ा था. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है. तेंदुलकर ने अपने करियर में भारत में कुल 20 शतक लगाए थे.
- विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए सर्वाधिक 10 शतक लगा दिए हैं. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने नाम पर था. उन्होंने अपने करियर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 9 शतक लगाए थे.
- अपने इस शतक के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के मामले में पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया है. कोहली ने वनडे में 12754 रन बना लिए हैं. वहीं महेला जयवर्धने ने अपने वनडे करियर में कुल 12650 रन बनाए थे.
- मौजूदा खिलाड़ियों में विराट कोहली के नाम सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक हैं. कोहली कुल 74 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं. इसमें डेविड वॉर्नर 45 शतकों से साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
- आज श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली के बल्ले से 74वां अंतर्राष्ट्रीय शतक निकला.
- श्रीलंका के खिलाफ इस शतक में उन्होंने अपने वनडे की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाए. इस पारी में उनके बल्ले से कुल 8 छक्के निकले.
- उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा हाई स्कोर बनाया. इस मैच में उन्होंने 166 रनों की नाबाद पारी खेली. वनडे में उनका हाई स्कोर 183 रनों का है.
ये भी पढ़ें...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement