(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SL: पांड्या की कप्तानी में 'यंग टीम इंडिया' ने श्रीलंका को पटका, ये तीन खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
Hardik Pandya Team India: भारत की युवा टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इसमें सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा.
Hardik Pandya India vs Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका पर राजकोट में बड़ी जीत दर्ज की. उसने निर्णायक मैच में 91 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इस सीरीज में भारत की टीम में युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया गया और उन्हें मौका दिया गया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया भरोसे पर खरी उतरी. इस सीरीज के टॉप परफॉर्मस की बात करें तो इसमें अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव और उमरान मलिक का नाम टॉप पर होगा.
टीम इंडिया के लिए अक्षर ने ऑलराउंड परफॉर्म किया. जबकि सूर्या ने ताबड़तोड़ बैटिंग से सभी का दिल जीता. रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहे.
1. अक्षर पटेल (117 रन, 3 विकेट)
अक्षर इस सीरीज में दमदार खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आए. वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे और ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने 3 मैचों में कुल 117 रन बनाए. इस दौरान एक अर्धशतक भी लगाया. इसके साथ-साथ उन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए.
2. सूर्यकुमार यादव (170 रन)
सूर्या इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे. उन्होंने 3 मैचों में कुल 170 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया. सूर्यकुमार ने राजकोट में यादगार पारी खेलते हुए नाबाद शतक जड़ा. इस मैच में भारत ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की.
उमरान मलिक (7 विकेट)
उमरान ने टीम इंडिया के लिए खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी रफ्तार से सभी को चकित किया. उमरान ने सीरीज के 3 मैचों में 7 विकेट झटके. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अहम मौके पर अच्छा परफॉर्म किया.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: भारत ने एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान को छोड़ा पीछे, अपने नाम किया रिकॉर्ड