IND Vs SL: वनडे सीरीज के लिए युजवेंद्र चहल की खास तैयारी, गेंदबाजी में दिखेगा बड़ा बदलाव
IND Vs SL: युजवेंद्र चहल की वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है. गेंदबाजी में बड़ा बदलाव करके चहल टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की करना चाहते हैं.
IND Vs SL: इंडिया और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास टीम में अपने अहमियत साबित करने का मौका है. युजवेंद्र चहल ने भी दावा किया है कि श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज में उनकी गेंदबाजी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
पिछले कुछ महीनों में खराब फॉर्म की वजह से टीम में युजवेंद्र चहल की जगह सवालो के घेरे में हैं. लेकिन अब चहल ने अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन ऐड किए हैं. चहल ने दावा किया, ''मेरे पास कुछ वैरिएशन हैं और मैं सिर्फ उन्हीं पर ध्यान लगा रहा हूं. बाकी बातों के बारे में नहीं सोच रहा हूं. इस सीरीज में आपको अधिक आत्मविश्वास से भरा युजी दिखेगा.''
युजवेंद्र चहल ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करने की कोशिश में लगे हुए हैं. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर ने कहा, ''मैं सिर्फ अपने एंगल पर काम कर रहा हूं और अधिक गेंदबाजी करने का प्रयास कर रहा हूं.''
चहल के पास टीम में जगह पक्की करने का मौका
चहल को हालांकि श्रीलंका सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है. खराब फॉर्म की वजह से बीसीसीआई ने सलाना कॉन्ट्रैक्ट में युजवेंद्र चहल को ग्रेड बी से ग्रेड सी में डाल दिया है. इतना ही नहीं चहल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह भी नहीं दी गई थी.
श्रीलंका सीरीज और आईपीएल के जरिए चहल के पास टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की करने का मौका है. चहल ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मेरी फॉर्म में गिरावट आई थी या ऐसा कुछ हुआ था. आप हर मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा. यह सीरीज मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है.’’
श्रीलंका दौरे पर भारत 13, 16 और 18 जुलाई को तीन वनडे मैच खेलेगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले 21, 23 और 25 जुलाई को खेले जाएंगे. सभी मुकाबले यहां प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
IND Vs ENG: पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज का खेलना तय, Playing 11 में इशांत शर्मा की जगह लेंगे