IND vs SL 3rd T20: भुवनेश्वर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे युजवेंद्र चहल, 3 विकेट लेते ही हासिल कर लेंगे उपलब्धि
India vs Sri Lanka: युजवेंद्र चहल को राजकोट टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार रिकॉर्ड तोड़ने का मौका मिल सकता है. इसके लिए उन्हें तीन विकेट लेने होंगे.
![IND vs SL 3rd T20: भुवनेश्वर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे युजवेंद्र चहल, 3 विकेट लेते ही हासिल कर लेंगे उपलब्धि IND vs SL Yuzvendra Chahal near to break record of Bhuvneshwar Kumar 3rd T20 Match Rajkot IND vs SL 3rd T20: भुवनेश्वर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे युजवेंद्र चहल, 3 विकेट लेते ही हासिल कर लेंगे उपलब्धि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/089bee98c2c2e3bebfe7247145c6b0151673079080198344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Sri Lanka Yuzvendra Chahal Rajkot: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा. इसमें युजवेंद्र चहल एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अगर चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो उनके पास भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. भुवनेश्वर टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चहल को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए तीन विकेट लेने होंगे.
भुवी ने भारत के लिए अब तक खेले 87 टी20 मैचों में 90 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 मेडन ओवर भी निकाले हैं. भुवी के इस आंकड़े को छूने के लिए चहल को 2 विकेटों की जरूरत है और तीन विकेट लेते ही वे यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. चहल ने 73 मैचों में 88 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला है. चहल का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.
अगर भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो तीसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं. उन्होंने 65 मैचों में 72 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह 70 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं. बुमराह ने 60 टी20 मुकाबले खेले हैं. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या पांचवें स्थान पर हैं. पांड्या ने 83 मैचों में 62 विकेट लिए हैं.
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच मौजूदा सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों में चहल ने सिर्फ एक विकेट ही लिया है. अगर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो इसमें उमरान मलिक का नाम टॉप पर है. उमरान ने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. शिवम मावी 4 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए हैं. हर्षल पटेल भी दो विकेट हासिल कर चुके हैं. श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी, खराब प्रदर्शन बनेगा कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)