India vs Sri Lanka ODI Series Records: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से हो रही है. एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज के जरिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी का आगाज करेगी. यह सीरीज श्रीलंका के लिए भी काफी अहम है. मेहमान टीम भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के खिलाफ लंबे समय से वनडे सीरीज जीतने में नाकाम रही है. वहीं, श्रीलंका के विरुद्ध खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है. भारतीय दल में इन सीनियर खिलाड़ियों के लौटने के बाद टीम इंडिया और मजबूत हो गई है. ऐसे में वनडे सीरीज में भारत के आगे श्रीलंका की राह आसान नहीं होगी. 


25 साल से श्रीलंका नहीं जीता वनडे सीरीज


10 जनवरी को जब श्रीलंका की टीम गुवाहाटी में भारत के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरेगी तो उसका इरादा सीरीज में बढ़त लेने का होगा. मेहमान टीम को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीते लंबा अरसा बीत गया है. दसुन शनाका की टीम इस इतिहास को बदलना चाहेगी. श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी बार साल 1997 में वनडे सीरीज जीती थी. तब से लेकर अब तक उसे हर बार भारत दौरे पर मुंह की खानी पड़ी है. तब भारतीय सरजमीं पर खेले गए चार देशों के टूर्नामेंट में श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता था.


आंकड़ों में भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज


भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 19 वनडे सीरीज खेली गई हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा. इन 19 वनडे सीरीज में से भारत 14 एकदिवसीय श्रृंखला जीतने में सफल रहा. इस दौरान श्रीलंका सिर्फ 2 वनडे सीरीज जीत पाया. जबकि दोनों देशों के बीच 3 सीरीज ड्रॉ रहीं. भारत के इस दमदार रिकॉर्ड से पता चलता है कि मौजूदा वनडे सीरीज में भारतीय सरजमीं पर श्रीलंका के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. 


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: गुवाहाटी में श्रीलंका पहली बार खेलेगा वनडे, जानिए बारसापारा स्टेडियम में कैसा है टीम इंडिया का एकदिवसीय रिकॉर्ड


गुवाहाटी वनडे: जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने निकाली वेस्टइंडीज की हवा