IND vs USA Live: यूएसए ने पहले खेलते हुए 143 रन बना दिए हैं. भारत ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया था, लेकिन न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम की पिच को देखते हुए यूएसए ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया है. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन नितीश कुमार ने बनाए, जिनके बल्ले से 23 गेंद में 27 रन की पारी निकली. उनके अलावा स्टीवन टेलर ने भी 24 रनों का अहम योगदान दिया. इस मैच में यूएसए के रेगुलर कप्तान मोनांक पटेल नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह कप्तानी करने आए आरोन जोन्स केवल 11 रन बना पाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दमदार गेंदबाजी की, जिन्होंने 4 ओवरों में मात्र 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए.


यूएसए की पारी खराब ढंग से शुरू हुई, क्योंकि अर्शदीप सिंह ने मैच की पहली ही गेंद पर अपना टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे शयन जहांगीर को LBW आउट कर दिया. एंड्रीज गौस भी ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक पाए, जिन्होंने केवल 2 रन बनाए. इस बीच पावरप्ले समाप्त होने तक यूएसए केवल 18 ही रन बना पाई. हालांकि आरोन जोन्स और स्टीवन टेलर एक समय पर सेट हो चुके थे, लेकिन जोन्स 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आलम ये था कि पहले 10 ओवर में यूएसए 3 विकेट खो कर केवल 42 रन बना पाई. टेलर से काफी उम्मीदें थीं कि वे बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन 12वें ओवर में अक्षर पटेल ने उन्हें 24 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. नितीश कुमार ने जरूर तेजी से रन बनाने का प्रयास किया, लेकिन वो भी 15वें ओवर में 23 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए. 15 ओवर समाप्त होने तक USA ने 5 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए थे. कोरी एंडरसन तेजी से रन बनाने के चक्कर में बड़ा शॉट खेलने गए और ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. लगातार अंतराल पर विकेट गिर रहे थे और आखिरकार 18वें ओवर में यूएसए ने 100 रन का आंकड़ा छुआ. अगले 2 ओवर में केवल 10 रन आए, जिससे USA की पारी 110 रन पर समाप्त हुई.


अर्शदीप सिंह की लाजवाब गेंदबाजी


USA के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी ने पहली ही गेंद से कहर बरपाए रखा. अर्शदीप ने इस मैच में 4 ओवर में केवल 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए. अर्शदीप ने पारी की पहली ही गेंद पर शयन जहांगीर को LBW आउट किया. उसके बाद उन्होंने एंड्रीज गौस, नितीश कुमार और हरमीत सिंह का भी विकेट लिया. ये टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी फिगर भी है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में केवल 11 रन देकर 2 विकेट लिए थे.