IND vs USA Playing 11: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में तीसरा लीग मैच अमेरिका के खिलाफ आज (12 जून) खेलेगी. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से होगी, जबकि न्यूयॉर्क की लोकल टाइमिंग के हिसाब से मुकाबला सुबह साढ़े 10 बजे से होगा. पिछले दोनों मैच जीतने वाली टीम इंडिया इस मैच में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में शिवम दुबे (Shivam Dube) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की छुट्टी हो सकती है.
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए थे. पाकिस्तान के खिलाफ दुबे सिर्फ 03 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबिक रवींद्र जडेजा तो बिना खाता ही पवेलियन लौट गए थे और बॉलिंग में भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. ऐसे में रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ियों को अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में बेंच पर बैठा सकते हैं. दुबे की जगह संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर बैटर के रूप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है. इसके अलावा जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है.
यशस्वी जायसवाल को और करना होगा इंतज़ार?
आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में विराट कोहली ओपनिंग पर रोहित शर्मा के साथ दिखाई दिए हैं. अमेरिका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी विराट कोहली ओपनिंग पर रोहित शर्मा के साथ नज़र आ सकते हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने के लिए और इंतज़ार करना पड़ सकता है. हालांकि किंग कोहली दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहे हैं.
अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें...