T20 World Cup 2024 IND vs USA: भारत और यूएसए की टीम न्यूयॉर्क में भिड़ेगी. इन दोनों टीमों के बीच बुधवार शाम मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं. यूएसए दूसरे नंबर पर है. उसने भी दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. अगर अब बारिश की वजह से भारत-यूएसए का मैच रद्द हुआ तो किसे फायदा होगा, यह सवाल उठता है. अब लड़ाई सुपर 8 में पहुंचने की है. भारत-पाक के मैच का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ चुका है.
अगर टीम इंडिया यूएसए के खिलाफ जीत जाती है तो वह सुपर 8 में पहुंच जाएगी. लेकिन यह मैच बारिश से रद्द हुआ तो दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा. इसे स्थिति में भारत और यूएसए के पास 5-5 पॉइंट्स हो जाएंगा. भारत-यूएसए का मैच रद्द हुआ तो इसका सबसे बड़ा नुकसान पाकिस्तान को होगा. पाकिस्तान अभी पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उसने 3 मैच खेले हैं और 1 जीता है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं. अगर पाकिस्तान एक बचा हुआ मैच जीत भी जाता है तो उसके पास 4 ही पॉइंट्स हो पाएंगी. इस स्थिति में वह बाहर हो जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में ही मैच खेला गया था. यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. हालांकि यह रद्द नहीं हुआ, बल्कि देरी से शुरू हुआ. वहीं श्रीलंका और नेपाल के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुका है. पाकिस्तान को सुपर 8 में पहुंचने के लिए आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा. इसके साथ ही टीम इंडिया की जीत जरूर होगी. इससे यूएसए का नेट रन रेट खराब होगा और पाक बड़े अंतर से जीतती है तो उसका नेट रन रेट बेहतर होगा.
बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहुंच चुकी हैं. वहीं नामीबिया और ओमान एलिमिनेट हो चुकी हैं. इनके साथ ही श्रीलंका, नेपाल और आयरलैंड की टीम भी जल्द ही बाहर हो सकती है.
यह भी पढ़ें : USA vs IND: जीत के साथ सुपर-8 में पहुंचेगी टीम इंडिया? पाकिस्तान पर लटकी तलवार