ICC Stop Clock Rule: भारत और अमेरिका के बीच खेले गए मैच में एक ऐसा पल आया, जब टीम इंडिया को फ्री में 5 रन दे दिए गए. दरअसल, अंर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए नियम 'स्टॉप क्लॉक' के मुताबिक अमेरिका को 5 रन की पेनल्टी लगी. इस पेनल्टी के तहत टीम इंडिया को 5 रन दिए गए. लेकिन आखिर क्या है यह 'स्टॉप क्लॉक' का नियम? आइए जानते हैं. 


क्या है 'स्टॉप क्लॉक' नियम?


'स्टॉप क्लॉक' नियम के मुताबिक अगर बॉलिंग टीम नए ओवर की शुरुआत में तीन बार एक मिनट से ज़्यादा का वक़्त लेती है, तो उस पर 5 रनों की पेनल्टी लगाई जाएगी. टी20 विश्व कप 2024 में बॉलिंग टीम को दूसरा ओवर हर हाल एक मिनट के अंदर शुरू करना ही होगा. अगर टीम एक या दो बार ऐसा करने में नाकाम रहती है तो उन्हें चेतावनी दी जाती है, लेकिन तीसरी बार में बॉलिंग टीम पर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी जाती है. पेनल्टी के रूप में बैटिंग टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाते हैं. 


15वें ओवर के बाद अमेरिका पर लगी पेनल्टी


बता दें कि 15वां ओवर पूरा होने के बाद अमेरिका पर 5 रनों की पेनल्टी लगाई गई. 15वें ओवर तक अमेरिका ने नया ओवर शुरू करने में तीन बार एक-एक मिनट से ज़्यादा का वक़्त ले लिया था, जिसके चलते उन्हें 5 रनों की पेनल्टी दी गई. 


सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने शानदार पारी खेल टीम इंडिया को दिलाई जीत


अमेरिका के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और पहले बैटिंग करने उतरी अमेरिका को 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रनों पर सीमित कर दिया. इस दौरान भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. 


फिर 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया ने 2.2 ओवर तक विराट कोहली (00) और रोहित शर्मा (03) के रूप में दो विकेट गंवा दिए थे. फिर 8वें ओवर में ऋषभ पंत भी 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवाई. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 67* (65) रन जोड़े. सूर्या ने 49 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए और दुबे ने 35 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्की मदद से 31* रनों की पारी खेली.   


 


ये भी पढ़ें...


WI vs NZ: वेस्टइंडीज़ ने जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर-8 में बनाई जगह, न्यूज़ीलैंड को 13 रनों से हराया; रदरफोर्ड-जोसेफ चमके