IND vs USA And Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 25वें मुकाबले टीम इंडिया ने अमेरिका को हरा दिया. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट जीत दर्ज की, जिसके साथ रोहित ब्रिगेड ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. भारत की इस जीत से पाकिस्तान टीम काफी खुश हुई होगी. मैच से पहले बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान मेन इन ब्लू की जीत की दुआएं कर होगी. लेकिन ऐसा क्यों? दरअसल अमेरिका के खिलाफ भारत की जीत पाकिस्तान के लिए फायदेमंद साबित हुई. 


भारत की जीत से पाकिस्तान के लिए खुला रहा सुपर-8 का रास्ता


टीम इंडिया ने अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज की, जो पाकिस्तान के खिलाफ फायदेमंद साबित हुआ. भारत की जीत से पाकिस्तान का सुपर-8 में जाने रास्ता खुला रहा. अगर अमेरिका की टीम भारत को हरा देती, तो अमेरिका सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेती और पाकिस्तान का बाहर होना लगभग तय हो जाता है. 


इतना ही नहीं, पाकिस्तान टीम अब अगले मैच में भी भारत की जीत की दुआ करेगी. टीम इंडिया अगला मैच कनाडा के खिलाफ खेलेगी. कनाडा के खिलाफ मुकाबले में भी भारत की जीत पाकिस्तान के लिए फायदेमंद साबित होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान सुपर-8 में जगह बना पाती है या नहीं. 


लगातार तीन मैच जीती टीम इंडिया 


बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक ग्रुप स्टेज में कुल तीन मैच खेल लिए हैं और उसमें उन्होंने तीनों में ही जीत दर्ज की है. भारत ने पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ खेला था, जिसमें 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला, जिसमें 6 विकेट से जीत अपने नाम की और फिर तीसरे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया. अब टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच कनाडा के खिलाफ खेलेगी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs USA: 'अर्शदीप और सिराज भी तुमसे बढ़िया बैटिंग...', विराट कोहली बुरी तरह हुए ट्रोल